हरियाणा चुनाव से ऐन पहले किसानों पर विवादित बयान देने के लिए कंगना रनौत को बीजेपी से डाँट पड़ ही गई। माना ही जा रहा था कि चुनाव से ऐन पहले ऐसा बयान देकर कोई भी पार्टी अपना नुक़सान नहीं उठाना चाहेगी। वैसे, तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन के दौरान भी किसानों के ख़िलाफ़ उनकी ऐसी ही आपत्तिजनक टिप्पणी आई थी, लेकिन उसके बावजूद उन्हें इस लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बीजेपी ने मंडी सीट से टिकट दिया। अब वह सांसद हैं।
किसानों पर विवादित बयान के लिए कंगना को पड़ी बीजेपी की डाँट, जानें क्या कहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने आख़िर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चेतावनी क्यों दी? जानिए, उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि उनकी पार्टी के लोग ही नाराज़ हो गए?

सांसद कंगना ने एक दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन स्थल पर लाशें लटकती देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी।