हरियाणा चुनाव से ऐन पहले किसानों पर विवादित बयान देने के लिए कंगना रनौत को बीजेपी से डाँट पड़ ही गई। माना ही जा रहा था कि चुनाव से ऐन पहले ऐसा बयान देकर कोई भी पार्टी अपना नुक़सान नहीं उठाना चाहेगी। वैसे, तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन के दौरान भी किसानों के ख़िलाफ़ उनकी ऐसी ही आपत्तिजनक टिप्पणी आई थी, लेकिन उसके बावजूद उन्हें इस लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बीजेपी ने मंडी सीट से टिकट दिया। अब वह सांसद हैं।