काले धन पर कांग्रेस के वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने लोकसभा में सोमवार को रिपोर्ट पेश कर दी है। विभिन्न अध्ययनों के आधार पर 1980 से लेकर 2010 तक देश के बाहर 216.48 अरब से लेकर 490 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच काले धन का अनुमान लगाया गया है। हालाँकि इसमें काले धन की किसी निश्चित राशि का ज़िक्र नहीं है। इसने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि काले धन पर अंकुश लगाने के लिए अपनाई जा रही कार्यप्रणाली ठीक नहीं है और ऐसे में इसका कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है। समिति ने टैक्स सुधारों पर भी ज़ोर दिया है। बता दें कि काले धन पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयासों पर यह समिति गठित की गई है।
देश के बाहर 216-490 अरब डॉलर काला धन था: रिपोर्ट
- देश
- |
- 24 Jun, 2019
विभिन्न अध्ययनों के आधार पर 1980 से लेकर 2010 तक देश के बाहर 216.48 अरब से लेकर 490 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच काले धन का अनुमान लगाया गया है।
