बॉलीवुड एक्टर सलमान खान
पिछले कुछ महीनों में सलमान खान बिश्नोई गिरोह से बार-बार धमकियों का सामना करना पड़ा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या 14 अप्रैल को दो शूटरों द्वारा सलमान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग करने के कुछ महीने बाद हुई है। दरअसल, विवाद के केंद्र में वो मामला है, जिसमें 1998 में कथित तौर पर सलमान ने दो काले हिरणों का शिकार किया था। मामला अदालत में है, काले हिरण को पवित्र मानने वाले समुदाय से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता से बदला लेने की शपथ ली है। हालांकि जानवर को कथित तौर पर मारने के बदले इंसान की हत्या की बात सुनकर अटपटी लगती है। लेकिन भारत में कथित गौ तस्करों की लिंचिंग आम बात है।