अंतरिम बजट 2024 का भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। लेकिन उन्होंने इसके साथ अगर शब्द भी जोड़ा था। उसी अगर को यहां बता रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा, "रूफटॉप सोलराइजेशन (घर की छत पर सोलर सिस्टम) के माध्यम से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकेंगे। मतलब ये है कि अगर आप सोलर एनर्जी सिस्टम अपनाते हैं, तभी आप 300 यूनिट बिजली बचा सकते हैं और सरकार उसी को आपका फायदा बता रही है। सरकार का कहना है कि सोलर वाले घर 15000 से 18000 रुपये तक बचा सकेंगे। उनके सोलर सिस्टम से जो बिजली सरप्लस या अतिरिक्त होगी, उसे वे बिजली कंपनी को बेच देंगे। इस तरह सोलर सिस्टम वाले घर काफी फायदा उठा सकेंगे।