ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसा केस में सीबीआई ने शुक्रवार को तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए तीनों रेलवे कर्मचारियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार हैं। ये तीनों आरोपी बालासोर जिले में तैनात थे।तीनों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई इस रेल हादसे के बाद आपराधिक साजिश की आंशका की जांच कर रही है।
बालासोर रेल हादसा केस में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को किया गिरफ्तार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
गिरफ्तार किए गए तीनों रेलवे कर्मचारियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर