कोरोना से लड़ाई में पश्चिम बंगाल और गुजरात की स्थिति और केंद्र सरकार के प्रति इन दोनों राज्यों के अलग-अलग व्यवहार से कई सवाल खड़े होते हैं। ये सवाल संघीय ढाँचे से जुड़े हुए हैं, संविधान से जुड़े हुए हैं, नैतिकता से जुड़े हुए हैं, मानवता से जुड़े हुए हैं और राजनीति के उस स्वार्थपरता से भी जुड़े हुए हैं जहाँ महामारी का भी सियासी फ़ायदा उठाया जाता है।