मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का मामला शांत नहीं हो रहा है। रोज़ाना इसमें एक नया मोड़ा आ जाता है और इसके इर्द-गिर्द चल रहा विवाद पहले से अधिक गहरा हो जाता है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने यौन उत्पीड़न मामले की जाँच कर रही तीन सदस्यीय समिति को चिट्ठी लिख कर कहा है कि पूर्ण अदालत यानी फ़ुल कोर्ट उनके उठाए मुद्दों पर विचार करे। फ़ुल कोर्ट में अदालत के सभी जज होते हैं।
पूर्ण अदालत करे यौन उत्पीड़न मामले की जाँच, चंद्रचूड़ की माँग
- देश
- |
- 6 May, 2019
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि मुख्य न्यायाधीश पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले की जाँच करने के लिए पूर्ण अदालत यानी फ़ुल कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए।
