सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ़्तारी से 5 सितंबर तक राहत दी है। मामले में चिदंबरम की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत रद्द किए जाने के फ़ैसले को चुनौती दी गई थी। अब अदालत इस पर 5 सितंबर को सुनवाई करेगी। फिलहाल चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में ही हैं।