भारत की न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार किसी मुख्य न्यायाधीश पर यौन शोषण का आरोप किसी महिला ने लगाया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के ऊपर उन्हीं के दफ़्तर में काम करने वाली 35 साल की जूनियर कोर्ट असिस्टेंट ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि जस्टिस गोगोई ने अपने निवास कार्यालय पर उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसको कई तरह से परेशान किया गया और अंत में उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया।