देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जाँच के लिए बनी तीन सदस्यीय समिति के सामने बुधवार को पेश हुए। इस दौरान उन्होंने समिति के सवालों के जवाब दिए। बता दें कि कुछ दिन पहले शिकायत करने वाली महिला ने ख़ुद को जाँच से यह कह कर अलग कर लिया था कि समिति के कामकाज के तौर तरीक़ों से वह सहमत नहीं हैं। इसके बाद महिला की ग़ैर मौजूदगी में ही जाँच प्रक्रिया आगे बढ़ी।
यौन उत्पीड़न मामले में जाँच समिति के सामने पेश हुए रंजन गोगोई
- देश
- |
- 2 May, 2019
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई यौन उत्पीड़न जाँच समिति के सामने मंगलवार को पेश हुए। शिकायत करने वाली महिला के जाँच से खुद को अलग कर लेने के बाद उसकी ग़ैर मौजूदगी में ही जाँच प्रक्रिया आगे बढ़ी।
