सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति करने वाले कॉलेजियम सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार बार-बार बयान दे रही है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि कॉलेजियम सिस्टम भारतीय संविधान के लिए एलियन की तरह है। उन्होंने कहा कि अदालत ने खुद ही फैसला करके कॉलेजियम सिस्टम बना लिया जबकि 1991 से पहले सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार के द्वारा ही की जाती थी।