बीजेपी ने रविवार को अपने दो नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल पर कार्रवाई तो कर दी लेकिन सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों से भारत के संबंध खराब होने की आशंका पैदा हो गई है। उन देशों में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। कतर ने रविवार को भारतीय दूतावास के राजदूत को तलब कर लिया। कतर, कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब में भारतीय उत्पाद के बहिष्कार तक की मांग उठ गई है। ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। ऐसा तीसरी बार है जब भारत में इस्लामफोबिया के खिलाफ सऊदी अरब ने भारत पर दबाव बनाया और भारत कार्रवाई के लिए मजबूर हुआ। लेकिन इससे भारत के संबंध खराब हो रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार और बीजेपी के तमाम नेता कुछ सीखने को तैयार नहीं हैं।