कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। मंगलवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद राहुल को 18वीं लोकसभा में विपक्ष का नेता नामित किया गया। बुधवार को लोकसभा में स्पीकर पद पर होने वाले चुनाव से पहले यह फ़ैसला कांग्रेस ने लिया है।
लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता
- देश
- |
- 25 Jun, 2024
लोकसभा में स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने विपक्ष के नेता को लेकर बड़ी घोषणा की है। जानिए, क्या फैसला लिया गया।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक के बाद राहुल गांधी की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय दल यानी सीपीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर बताया है कि राहुल गांधी निचले सदन में विपक्ष के नेता होंगे।