कांग्रेस ने बीजेपी पर मुख्य विपक्षी पार्टी को ख़त्म करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। इसने एक के बाद एक पार्टी को मिल रहे नोटिसों को लेकर कहा है कि 'टैक्स टेररिज़्म' यानी कर आतंकवाद का सहारा लिया जा रहा है। पिछले वर्षों के कर रिटर्न में विसंगतियों पर कांग्रेस को आयकर विभाग से 1700 करोड़ रुपये का नया नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।