क्या इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस अब अपने खाते से रुपये नहीं का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी? कांग्रेस के बैंक खातों को लेकर अजीबो गरीब घटनाक्रम चले। कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह आरोप लगाया कि पार्टी के सभी खाते फ्रीज यानी बंद कर दिए गए हैं। यह आरोप लगाने के एक घंटे बाद ही खातों पर से रोक हटा दी गई और ये खाते चालू गए। लेकिन बाद में ख़बर आई कि भले ही खाते चालू कर दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस उन खातों में पड़े रुपये का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी।
खाते तो चालू किए, लेकिन जमा रुपये फ्रीज कर दिये: कांग्रेस
- देश
- |
- 16 Feb, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। जानिए, पार्टी के नेता अजय माकन ने पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किए जाने को लेकर क्या आरोप लगाया।

कांग्रेस ने कहा है, 'हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण यानी आईटीएटी ने कहा है कि कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा रहें। यह 115 करोड़ बैंक खातों में अंकित ग्रहणाधिकार है। हम इस 115 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ही खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। विडंबना यह है कि हमारे चालू बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये से काफ़ी कम पैसे ही हैं।'