चुनावों में कई जगहों पर हार, कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने, चुनी हुई सरकार के गिरने और नेतृत्व की आंतरिक समस्याओं से जूझ रही कांग्रेस में एक बार फिर जान फ़ूंकने की कोशिश हो रही है। पार्टी ने एनईईटी और जेईई परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसके तहत कोरोना संकट काल में ये परीक्षाएं करवाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हर ज़िला मुख्यालय और केंद्र सरकार के दफ़्तर के सामने कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। शुक्रवार को पूरे देश के हर ज़िले में यह एक साथ दिन के 11 बजे होगा।