फ़िलहाल कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित इटली में फँसे 263 भारतीय छात्रों को भारत लाया गया है। उन्हें एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कर दिल्ली के आईटीबीपी छावला क्वरेंटीन सेंटर में ले जाया गया है। सामान्य तौर पर 14 तक ऐसे लोगों को अलग-थलग और निगरानी में रखा जाता है।  इससे पहले भी चीन, ईरान सहित कई देशों में फँसे भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इससे पहले 15 मार्च को इटली और ईरान में फँसे 452 भारतीयों को रविवार को देश में वापस लाया गया था। इसमें इटली से 218 भारतीय शामिल थे जिसमें से 211 थे। तब ईरान से 234 भारतीयों को लाया गया था जिसमें 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल थे।