भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 62 हज़ार 714 हो गए हैं। एक दिन पहले ही 62 हज़ार 336 पॉजिटिव केस आए थे। इससे ज़्यादा संक्रमण के मामले 16 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे और तब एक दिन में 63 हज़ार 371 पॉजिटिव केस आए थे।