अब गुजरात में भी कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह जारी की है कि उन 75 ज़िलों को लॉकडाउन कर दिया जाए जहाँ-जहाँ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। लॉकडाउन का मतलब है कि चिकित्सा व मेडिकल जैसी ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर, बाक़ी सारी सेवाएँ और प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएँगे।