केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पांच मौतें हुईं - चार अकेले केरल में, जहां कोविड उप-संस्करण जेएन.1 का पता चला था, और एक उत्तर प्रदेश में। देश में कुल कोविड केसलोएड 4.50 करोड़ (4,50,04,816) था।