कोरोना संक्रमण के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसमें 45 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार ने इस साल 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 60 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।
कोरोना: बढ़ते संक्रमण के बीच तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना संक्रमण के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है।

लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से बढ़े हैं, उससे चिंतित केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अपने राज्य के ऐसे जिलों में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां 45 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाएं।