कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार कितनी धीमी हो गई है यह इससे भी पता चलता है कि जुलाई महीने में 13.5 करोड़ का लक्ष्य भी पूरा होता नहीं दिख रहा है। इस रविवार तक 9.94 करोड़ खुराक लगाई जा सकी है और मौजूदा रफ़्तार से आगे भी वैक्सीन लगाई जाती है तो 12.5 करोड़ टीके इस महीने लगाए जाने की संभावना है। फ़िलहाल हर रोज़ औसत रूप से 38.26 लाख खुराक लगाई जा रही है।