एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें यह धमकी वाट्सएप पर दी गई है। धमकी में कहा गया है कि तुम्हारा हाल दाभोलकर जैसा होगा।
शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले ने दर्ज कराई शिकायत
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।

इस धमकी की जानकारी खुद उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया को दी है। उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई के पुलिस कमिश्नर से भी की है। मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरे पिता को किसी भी तरह का नुक़सान होता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा।
एएनआई के द्वारा जारी ट्विट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे वाट्सएप पर मैसेज आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है। साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही मैसेज आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति है वह रूकनी चाहिए।