देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बेतहाशा बढ़ने के बीच कई राज्यों में चुनाव प्रचार भी चल रहा है। प्रचार में शामिल सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता वायरस को लेकर बेपरवाह हैं और खुलकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने गुरूवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर केंद्र व चुनाव आयोग को नोटिस
- देश
- |
- 8 Apr, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बेतहाशा बढ़ने के बीच कई राज्यों में चुनाव प्रचार भी चल रहा है।

याचिका में मांग की गई थी कि अदालत चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वह अपनी वेबसाइट, मोबाइल एप्स व चुनाव से संबंधित अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर कोरोना के दौर में चुनाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस को प्रमुखता से दिखाए। ये गाइडलाइंस अगस्त, 2020 में जारी की गई थीं। उसके बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव हुए थे।