दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं गड़बड़ियों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC कैंडिडेट्स पर दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात बर्बर लाठीचार्ज किया। आरोप है कि पहले धरना स्थल की लाइट काटी गई, उसके बाद पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया। इस घटना में कई टीचरों ने घायल होने का भी आरोप लगाया है। करीब 44 छात्रों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी SSC की भर्ती प्रक्रिया में कुप्रबंधन, तकनीकी खामियों, और पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। देशभर से दिल्ली के रामलीला मैदान में इन लोगों का प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस कार्रवाई की कांग्रेस पार्टी सहित कई नेताओं ने कड़ी निंदा की है।