उन्होंने चीन के नेता के साथ अपने गृह राज्य में नदी किनारे झूला झूला, उस विशाल पड़ोसी देश के नेता के साथ, जिसकी आर्थिक तरक़्क़ी की मिसाल को वह अपने मुल्क में दोहराना चाहते थे। मगर जब दोनों गुफ़्तगू कर रहे थे, उसी वक़्त चीनी और भारतीय फ़ौजें सरहद पर आमने-सामने आ गईं।