केसीआर
बीआरएस - गजवेल
जीत
किसान आंदोलन का समर्थन करने के कारण कई पंजाबी गायक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। गायक ही नहीं किसान नेता और आढ़तियों को भी एजेंसियां नोटिस भेज रही हैं और इसे लेकर किसान नाराज़ हैं।
ऐसी चर्चा है कि पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरे दिलजीत दोसांज के ख़िलाफ़ इनकम टैक्स विभाग जांच कर सकता है। ऐसे में दिलजीत ने इस तरह की चर्चाओं को फैलाने वाले आलोचकों को जोरदार जवाब दिया है।
दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, ‘मन तो नहीं कर रहा था लेकिन आज हालात ऐसे बन गए कि अपने आप को भारत का नागरिक होने का सबूत देना पड़ रहा है।’ दिलजीत ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सर्टिफिकेट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि उन्होंने साल 2019-20 का टैक्स अदा किया है। इसमें यह भी लिखा है कि देश के निर्माण में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए उन्हें प्लैटिनम कैटेगरी में रखा गया है।
Jee Tan Ni C Karda Par Ah Lao..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 3, 2021
Aj Haalat Eh Ban Gaye aa Ke Apne Aap Nu BHARAT DA NAGRIK HON DA V SABOOT DENA PEY RIHA ..
Eni Hate Eni Nafarat Na Failao Buggey..
Havaa Ch Teer ni Chalaide.. Edar Odar Vajj Jande Hunde aa 😎 pic.twitter.com/zeD6BOxbF8
दिलजीत ने ट्विटर पर ऐसे लोगों को भी जवाब दिया है जो उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, ‘ट्विटर पर बैठकर अपने आप को देशभक्त बताने से तुम देशभक्त नहीं बन जाते, उसके लिए काम करना पड़ता है।’
पंजाबी गानों के लिए दुनिया भर में स्टेज शो करने वाले दिलजीत ने एक और ट्वीट कर उनके बारे में फ़र्जी ख़बरें बनाने वालों की ढंग से ख़बर ली। उन्होंने कहा कि सारा दिन खाली बैठकर ट्विटर पर फ़र्जी ख़बरें बनाने वाले लोगों को ईश्वर देख रहा है, इसलिए जो कोई भी कुछ कर रहा है, उसे करने दो।
दिलजीत की सिंघु बॉर्डर पर मौजूदगी रही थी और उन्होंने वहां पहुंचकर किसानों की हौसला अफजाई की थी। उन्होंने किसानों के लिए गर्म कपड़े ख़रीदने के लिए 1 करोड़ रुपये भी दिए थे।
किसान आंदोलन के शुरुआती दिनों में दिलजीत की सिने अदाकारा कंगना रनौत के साथ जमकर बहस हुई थी। कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहीं एक बुजुर्ग दादी को लेकर ट्वीट किया था कि वह 100 रुपये लेकर आ रही हैं। कंगना की इस बात पर दिलजीत सहित कई पंजाबी गायकों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी।
दिलजीत ने उन बुजुर्ग दादी का इंटरव्यू शेयर किया था। यह इंटरव्यू बीबीसी ने लिया था जिसमें ये बजुर्ग दादी महिंदर कौर ने कंगना रनौत से कहा था कि कि वह आएं और देखें कि किसान कैसे काम करते हैं। दिलजीत ने लिखा था कि कंगना सबूत के साथ इन्हें सुन ले और किसी को भी इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए, वह (कंगना) कुछ भी बोलती जाती है।
इसके जवाब में कंगना ने जब दिलजीत को फ़िल्म निर्देशक करन जौहर का पालतू कहा तब भी इस पंजाबी गायक ने उन्हें जोरदार जवाब दिया था। दिलजीत ने लिखा था, ‘तूने जितने लोगों के साथ फ़िल्म की क्या तू उन सब की पालतू है, तो ऐसे में मालिकों की लिस्ट लंबी हो जाएगी।’
कंगना और दिलजीत का ये झगड़ा जबरदस्त चला था और पूरे पंजाब में इसकी ख़ूब चर्चा हुई थी।
किसानों के समर्थन में पंजाब बोलदा गाना गाने वाले गायक रंजीत बावा भी ईडी के रडार पर हैं। गायकों के अलावा आढ़तियों के ख़िलाफ़ इनकम टैक्स (आईटी) विभाग छापेमारी से लेकर नोटिस देने की कार्रवाई कर चुका है। आढ़तियों के शीर्ष संगठन फ़ेडरेशन ऑफ़ आढ़तिया एसोसिएशंस ऑफ़ पंजाब ने आरोप लगाया था कि आढ़तियों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हैं और किसानों के आंदोलन में उनके साथ हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें