झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की गिरफ़्तारी की आशंका जताई जा रही है। ईडी उनके पीछे पड़ी है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी उनपर कार्रवाई करना चाहती है। उनको ईडी ने 10 समन भेज दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी ऐसी ही गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। उन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और उनको भी ईडी अब तक 4 समन भेज चुकी है।
चुनाव से पहले ईडी सक्रिय, जानें निशाने पर कौन-कौन विपक्षी नेता
- देश
- |
- 31 Jan, 2024
लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक के बाद एक कई नेताओं के यहाँ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। सबसे ताज़ा मामला तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है। जानिए, कौन-कौन नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है।

विपक्षी दलों के इन नेताओं के अलावा आरजेडी नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, अशोक गहलोत के बेटे, शरद पवार के रिश्तेदार, शिवसेना यूबीटी के संजय राउत, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, कार्ति चिदंबरम, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आप नेता मनीष सिसोदिया व संजय सिंह, केसीआर की बेटी तक पर ईडी की किसी न किसी तरह की कार्रवाई चल रही है। नेहरू-गांधी परिवार में सोनिया और राहुल भी ईडी की जाँच के दायरे में हैं। यानी चुनाव से पहले पूरे के पूरे विपक्ष पर ईडी का किसी न किसी तरह का मामला है।