बीजेपी को केरल में भी निराशा का सामना करना पड़ा था, जहां इस बार वो एक-दो सीट जीतने की फिराक में है। 2019 में सबरीमला मुद्दे के जरिये उसने हिंदुत्व की धार चमकाने की कोशिश की थी लेकिन वह कोई भी सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी। बीजेपी को हिंदी पट्टी के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में ही बड़ी जीत मिली थी। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन तमिलनाडु में बीजेपी और उसके सहयोगी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके ने शानदार प्रदर्शन किया है।