इसी तरह से आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने जुलाई 2021 और अक्टूबर 2023 के बीच, 115 करोड़ रुपये के बांड खरीदे, जिनमें से 95 करोड़ रुपये के अक्टूबर 2022 में खरीदे गए थे। 2022 में सीबीआई ने कथित अनियमितताओं को लेकर सीईएससी लिमिटेड (आरपी-एसजी समूह की एक सहायक कंपनी, जिसमें धारीवाल एक सहायक कंपनी है) सहित कई संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी तरह हल्दिया एनर्जी जो आरपीएसजी की कंपनी है, 2019 से बांड खरीद रही थी। इस कंपनी ने 2024 तक 377 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे। सीबीआई इस समूह की कंपनियों में वित्तीय लेन-देन की एफआईआर दर्ज की थी।