हाल ही में आप लोगों ने एक खबर पढ़ी होगी कि 2025 के पहले चार महीनों में अमेरिका से भारत का तेल आयात साल-दर-साल 270 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया। लेकिन यह दबाव बढ़ता ही जा रहा है। हालात ये हैं कि अमेरिका चाहता है कि भारत सिर्फ और सिर्फ यूएस की तेल कंपनियों से ही तेल खरीदे। अमेरिका से भारत को यहां तक धमकी मिली कि अगर वो रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उस पर 500% टैरिफ लगाया जाएगा। इस दावे का उल्लेख रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के एक बयान से सामने आया। अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ (EU) ने तो रूस पर सीधे प्रतिबंध लगा दिया है और उसका असर भारत में गुजरात की रिफाइनरी पर पड़ा है।