भारत में पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट और यू-ट्यूब चैनलों पर एक बार फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक दिन पहले ये अकाउंट अचानक भारतीय यूज़रों के लिए उपलब्ध हो गए थे। इस घटना पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं और सवाल उठाया गया कि क्या पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की करतूत को भूला दिया गया है? इसके बाद इन अकाउंट को फिर से ब्लॉक कर दिया गया। हालाँकि, सरकार की ओर से न तो उन खातों को अनब्लॉक किए जाने और न ही ब्लॉक किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है।