महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने स्पष्ट किया कि नई दिल्ली में अडानी के आवास पर बहुचर्चित बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि अडानी ने रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन "राजनीतिक चर्चा में भाग नहीं लिया था।" यह वही बहुचर्चित डिनर था, जिसके बारे में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अडानी उस बैठक में मौजूद नहीं थे।
क्या फडणवीस ने झूठ बोला, शरद पवार ने कहा- अडानी सिर्फ डिनर के मेजबान थे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के बड़े कारोबारी सत्ता का खेल खेलते हैं, इसका नया खुलासा सामने आया है। यह अब साफ हो गया कि उद्धव ठाकरे की सरकार किस तरह गिरी और कौन से चेहरे उसमें शामिल थे। हाल ही में अजित पवार ने कहा था कि अडानी के घर पर बैठक हुई थी, जिसमें वो खुद, शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह मौजूद थे। अजित पवार के खुलासे के बाद फडणवीस ने कहा कि अडानी वहां नहीं थे। लेकिन शरद पवार ने और आगे का खुलासा करते हुए कहा कि डिनर के मेजबान तो अडानी ही थे। पाठक आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या हुआ होगाः

फडणवीस (बाएं) और अडानी