क्या अपनी गाड़ी में FASTag है? यदि नहीं है तो काफ़ी नुक़सान में रहेंगे। आपकी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) नहीं है और यदि नेशनल हाइवे से गुजर रहे हैं तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। सरकार ने रविवार को ही इसकी घोषणा की थी कि 15 फ़रवरी की आधी रात से इसको लागू कर दिया जाएगा। यानी 16 फ़रवरी के बाद से गाड़ियों में फास्टैग चिपका होना चाहिए।