पाकिस्तान से 6 साल बाद वतन वापस लौटे हामिद नेहाल अंसारी की कहानी किसी फ़िल्म जैसी ही है। अपने वतन से दूर एक ऐसा मुल्क़ जहाँ से भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं, वहाँ हामिद को ऐसे लोग भी मिले जो उसके लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं थे। आइए ऐसे फ़रिश्तों के बारे में जानते हैं। 12 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने हामिद को जासूसी और पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों का दोषी ठहराया गया था।