कई दिनों से फिटजी के सेंटरों के बंद होने की सूचनाएं देश के कई शहरों से आ रही हैं। नोएडा-गाजियाबाद, मेरठ में पैरंट्स फिटजी सेंटरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। एडवांस फीस के रूप में वसूले गए करोड़ों रुपये डूब गये हैं। सेंटर बंद होने की सूचनाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी और दिल्ली से आई हैं। यह संस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की तैयारी कराता है।