फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग़ैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया था। इस पर सोशल मीडिया से लेकर दूसरे प्लेटफ़ार्म पर बहुत सारी बातें हुईं। इसके बाद 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए महाराष्ट्र में मतदान हुआ और तमाम फ़िल्मी सितारों ने अपना वोट डाला।
मिस्टर अक्षय, पैसा, नाम भारत से मिला तो नागरिकता कनाडा की क्यों?
- देश
- |
- 4 May, 2019
देशभक्ति को लेकर कई फ़िल्में बनाने वाले फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार से लोगों ने पूछा कि आख़िर उन्होंने क्यों भारत छोड़कर कनाडा की नागरिकता ली हुई है।

जब बाक़ी फ़िल्मी सितारों ने वोट डालने के बाद अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो सवाल उठा कि आख़िर अक्षय ने अपनी फ़ोटो क्यों नहीं शेयर की। सोशल मीडिया पर इसे लेकर ख़ूब सवाल उठे और उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया। इसी दौरान अक्षय से जब एक न्यूज़ रिपोर्टर ने लोकसभा चुनाव में वोट न देने के बारे में पूछा तो अक्षय ने रिपोर्टर को चुप करा दिया। अक्षय ने रिपोर्टर को सवाल भी पूरा नहीं करने दिया और उसे साइड करते हुए कहा - चलिए, चलिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ।