ताजमहल में कब्र पर गंगा जल गिराता उपद्रवी युवक।
समझा जाता है कि जब मीरा राठौड़ को रोक दिया गया तो उसी ग्रुप के दो युवकों पर ताजमहल की कब्र पर गंगाजल छिड़कने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने इस बात का फायदा उठाया कि सीआईएसएफ जवान पानी की बोतल चेक नहीं करते। हालांकि कब्र के पास तैनात जवान ने कब्र पर पानी गिराए जाने पर आरोपी युवक को रोका नहीं।