कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करके विवादों में घिरी बीजेपी को सेना से जुड़े विवाद में जवाब देना भारी पड़ रहा है। ताजा मामला भी मध्य प्रदेश से है। जहां के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी की थी लेकिन मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का मामला उससे भी आगे चला गया है। हैरानी की बात है कि बीजेपी ने इन दोनों पर कार्रवाई तक नहीं। बल्कि दोनों को बचाया जा रहा है।