राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्य तिथि पर रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से मन को झकझोरने वाली खबर और तस्वीरें सामने आयीं। आज ही के दिन सन् 1948 में तीन गोलियां मारकर बापू को समय से पहले भारत से छीन लेने वाले नाथूराम गोडसे और इस कुकृत्य में शामिल रहे साथी के नाम पर हिन्दू महासभा ने आज ग्वालियर में पांच लोगों को सम्मानित किया।
हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे और नारायण ऑप्टे के नाम स्थापित पहला ‘गोडसे-ऑप्टे भारत रत्न’ संत कालीचरण को दिया।
बापू को गाली देने वाला 'गोडसे-ऑप्टे भारत रत्न' से नवाज़ा गया, जेल जाने वाले भी पुरस्कृत
- देश
- |
- 31 Jan, 2022
छत्तीसगढ़ धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने वाले कथित संत कालीचरण को ग्वालियर में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में और क्या हुआ, जानिए।
