केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि मॉल्स में लगने वाली दुकानें अभी बंद ही रहेंगी। मंत्रालय ने शुक्रवार रात को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि यह अनुमति शर्तों के साथ दी जा रही है।
आज से देश भर में सशर्त खुलेंगी दुकानें, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
- देश
- |
- 25 Apr, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्र ने कहा है कि यह अनुमति शर्तों के साथ दी जा रही है।

शर्त ये हैं कि सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना ज़रूरी होगा, मास्क लगाना होगा और ग्लव्स पहनने होंगे। एक महीने से लॉकडाउन की मार झेल रहे दुकानदारों को इस आदेश से राहत मिलेगी। शहरों और कस्बों में बाज़ार बंद रहेंगे और छोटी-मोटी दुकानें खुलेंगी। जबकि ग्रामीण इलाक़ों में सभी दुकानें खुलेंगी। लेकिन हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन के इलाक़ों में अभी दुकानें बंद ही रहेंगी।