केंद्र सरकार ने पेगासस जासूसी मामले में साफ कहने के बजाय गोलमोल जवाब दिया है। इसने 'अनधिकृत जासूसी' से इनकार किया है, आरोपों को 'तथ्यों से परे' बताया है और कहा है कि 'ऐसा लगता है कि पहले ही निष्कर्ष निकाल लिया गया है'।
पेगासस मामले में सरकार का जवाब गोलमोल, कहा, 'अनधिकृत जासूसी' नहीं
- देश
- |
- 19 Jul, 2021
केंद्र सरकार ने पेगासस जासूसी मामले में साफ कहने के बजाय गोलमोल जवाब दिया है। इसने 'अनधिकृत जासूसी' से इनकार किया है।

इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि सारी बातें पहले से सबको मालूम है।
'द वायर' का कहना है कि पत्रकारों के कंसोर्शियम के भेजे सवालों के जवाब में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है, "तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इन सवालों के जवाब पहले से ही लोगों को पता हैं। इससे यह भी पता चलता है कि मीडिया संगठनों ने गंभीरता से रिसर्च नहीं किया है और न ही गंभीरता से इस पर विचार किया है।"