केंद्र सरकार ने पेगासस जासूसी मामले में साफ कहने के बजाय गोलमोल जवाब दिया है। इसने 'अनधिकृत जासूसी' से इनकार किया है, आरोपों को 'तथ्यों से परे' बताया है और कहा है कि 'ऐसा लगता है कि पहले ही निष्कर्ष निकाल लिया गया है'।