बांग्लादेश की सरकार ने मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता और साहित्यकार सत्यजीत रे के पैतृक घर को ध्वस्त करने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है। यह निर्णय भारत सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से की गई अपील के बाद आया है। यह घर बांग्लादेश के मयमनसिंह शहर में स्थित है और इसे सत्यजीत रे के दादा, प्रख्यात साहित्यकार उपेंद्र किशोर रे चौधरी ने लगभग एक सदी पहले बनवाया था। यह इमारत बंगाली सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक मानी जाती है और भारत-बांग्लादेश की साझा सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
बांग्लादेश में महान फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे का घर टूटने से बचा, पर कब तक
- देश
- |
- |
- 17 Jul, 2025
Satyajit Ray Bangladesh Home Demolition: भारत की अपील के बाद बांग्लादेश ने मैमनसिंह स्थित महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के पैतृक घर को तोड़ने की योजना रोक दी है। लेकिन सवाल ये है कि यह घर कब तक बचा रहेगा। भारत-बांग्लादेश रिश्ते बदल चुके हैं।

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पुराना घर