पाकिस्तानी में 6 साल बिताकर अपने वतन वापस लौटे हामिद निहाल अंसारी ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। हामिद मंगलवार शाम को भारत लौटे हैं। इस दौरान सुषमा ने उन्हें गले लगाया। बातचीत के दौरान हामिद भावुक हो गए। उन्होंने सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान हामिद की माँ ने कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है।'