Rahul Gandhi Vote Chori ECI Latest: हरियाणा में वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को जवाब देने की कोशिश की है। लेकिन अभी हरियाणा के सीईओ का भी विस्तृत्व जवाब आना है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को हरियाणा राज्य चुनावों में "वोट चोरी" के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए नए आरोपों का खंडन किया। चुनाव आयोग ने अपनी सफाई या खंडन राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिया। हालांकि हरियाणा में चुनाव आयोग का काम देखने वाले सीईओ का जवाब अभी आना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी ने 5 नवंबर को दावा किया कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनान में धांधली की। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में 25 लाख वोट "चोरी" किए गए। वहां कांग्रेस जीत रही थी। एग्जिट पोल भी यही कह रहे थे लेकिन धांधली करके कांग्रेस को हरा दिया गया।
- राहुल गांधी ने हरियाणा में 5,21,619 फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाया है।
- चुनाव आयोग का जवाबः हरियाणा में मतदाता सूचियों के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई। 90 विधानसभा सीटों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सिर्फ 22 चुनाव याचिकाएँ लंबित हैं।
- राहुल गांधी ने एक ईपीआईसी नंबर दिखाया। ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर हरियाणा की वोटर लिस्ट में पाई गई है। इन्हें 10 बूथों में 22 बार वोट देने का मौका मिलता है। साफ है कि ये BLO का काम नहीं है। ये फर्जी डेटा, सेंटर से डेटाबेस में डाला गया है। एक मतदाता दो मतदान केंद्रों पर 223 बार दिखाई देता है।
- चुनाव आयोग का जवाबः कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे। ऐसी एंट्रीज को रोकने के लिए मतदाता सूची जांच के दौरान कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों (BLAs) ने कोई दावा या आपत्ति नहीं उठाई थी, न ही इस संबंध में कोई अपील दायर की गई थी।
- राहुल गांधी ने कहा कि डुप्लीकेट एंट्रीज या मतदाताओं को हटाने के लिए चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट नाम हटाने का सॉफ्टवेयर है। आयोग उसका इस्तेमाल क्यों नहीं करता।
- चुनाव आयोग का जवाबः मौन। कोई जवाब नहीं।
- राहुल गांधी ने ज़ीरो पता और एक ही पते पर कई मतदाताओं का मुद्दा उठाकर आयोग को बेनकाब किया। हरियाणा में एक घर में 501 वोटर दर्ज। घर भी सिर्फ़ कागजों पर है। दो मंज़िला पुराने मकान, कोई 'फुटपाथ या खंभा' नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0”। पूरे हरियाणा में 1,24,177 फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर।
- चुनाव आयोगः मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस सवाल का जवाब अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि जीरो का मतलब फर्जी मतदाता नहीं है। देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके घरों के पते के आगे 'जीरो नंबर' है क्योंकि जिस घर में वे रहते हैं, वहाँ पंचायत या नगर पालिका (म्यूनिसिपैलिटी) द्वारा उन्हें कोई हाउस नंबर आवंटित नहीं किया गया है। हालांकि राहुल ने 5 नवंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूत दिए कि जीरो पता वहां भी है, जहां मकान नंबर पड़े हुए हैं।
- राहुल गांधी ने आरोप लगाया BJP नेता डालचंद यूपी में सरपंच हैं। ये यूपी के साथ हरियाणा में भी वोट डालते हैं। हमने डालचंद का खेल पकड़ लिया, क्योंकि इन्होंने एक जगह अपने पिता का नाम बदल दिया, लेकिन इनके बेटे ने नाम नहीं बदला। इन दोनों ने यूपी और हरियाणा में वोट डाला। इसी तरह यूपी में मथुरा के एक सरपंच और BJP नेता प्रह्लाद ने भी हरियाणा में वोट डाला। ये तो सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे हजारों नाम हैं। इसी तरह केरल में BJP नेता गोपाल कृष्णन ने कहा था कि अगर हमें जरूरत पड़ी तो चुनाव जीतने के लिए जम्मू-कश्मीर से लोगों को लाएंगे।
- चुनाव आयोग का जवाबः कोई जवाब नहीं। मौन।
- राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा के लोगों के लिए समझने वाली बुनियादी बात यह है कि हरियाणा में कोई चुनाव नहीं हुआ था। यह एक झूठ था, और हमने इसे साबित कर दिया।
- चुनाव आयोग का जवाबः राहुल गांधी जी आपका मतदाता सूची पुनरीक्षण गहन संशोधन प्रक्रिया यानी एसआईआर पर क्या रुख है। उसके बारे में आप क्या सोचते हैं।
राहुल गांधी से मीडिया का बड़ा सवाल
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि 'वोट चोरी' के खिलाफ आप क्या करेंगे?
- राहुल का जवाबः इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क हमारे हाथ में नहीं है। हम यहां खड़े होकर सच बोल सकते हैं और सबूत दे सकते हैं। वोटर लिस्ट से लेकर तमाम चीजें चुनाव आयोग की हैं और हमारे पास हमारा संविधान है। हमारे पास यही एक रास्ता है कि हम देश के युवाओं को बताएं कि वे जिस सिस्टम पर भरोसा करते हैं, वो सच नहीं है। हमने सारे सबूत दिए हैं कि लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। मैं इस देश की जनता, GEN Z और युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र हमारा है और इसकी रक्षा करना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है।
- मीडिया: आपने हरियाणा चुनाव पर जो आरोप लगाए हैं क्या उसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे? वहीं बिहार में क्या आपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दिए ताकि हरियाणा जैसा न हो?
- राहुल गांधी का जवाब: एक बात समझनी होगी अगर वोटर लिस्ट करेप्टेड (अशुद्ध) है और हमें आखिरी क्षणों में दी जा रही है तो हमारी ट्रेनिंग से कुछ नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट सब देख रहा है वे हमारी प्रेजेंटेशन भी देखते होंगे। हमने कुछ नहीं छिपाया। अब कार्रवाई क्या करनी है यह उनका कॉल है, हमारा नहीं।