खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की 1 जून को बैठक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सभी सीटें हार जाएंगी और इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा. बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी का भूचाल आया है। सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स ये सब भूचाल ख़त्म हो जायेंगे...।''
इस बीच इंडिया गठबंधन ने शनिवार की बैठक में यह भी तय किया कि एग्जिट पोल की टीवी बहस में सभी दल हिस्सा लेंगे। एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारणों पर विचार करने के बाद, आमराय से यह निर्णय लिया गया है कि भारत की सभी पार्टियाँ शनिवार शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।