भारत ने कहा है कि रूस के साथ व्यापार को लेकर NATO की चेतावनी पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया दिखाती है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को साफ़ किया कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पश्चिमी देशों का दोहरा मापदंड इस पर नहीं चलेगा। भारत का यह बयान तब आया है जब नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन यानी NATO के महासचिव मार्क रूटे ने भारत, चीन और ब्राजील को रूस के साथ व्यापार जारी रखने पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।