भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव और सैनिक, राजनीतिक व राजनयिक स्तर पर कई दौर की बातचीत के नाकाम होने के बाद चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ बिपिन रावत का यह कहना बेहद अहम है कि यदि बातचीत से समस्या का समाधान नहीं निकला तो सैन्य विकल्प बचा हुआ है।
क्या भारतीय सेना लड़ कर चीन से ज़मीन खाली करवा सकती है?
- देश
- |
- |
- 26 Aug, 2020

पीएलए के पास लगभग 13,000 टैंक हैं, भारतीय सेना के पास 4,100 टैंक हैं। इसी तरह चीनी सेना के पास 40 हज़ार बख़्तरबंद गाड़ियाँ हैं और इस मामले में भारत की कोई तुलना नहीं है, 2,800 बख़्तरबंद गाड़ियों के साथ यह बहुत पीछे है। इसी तरह चीनी सेना के पास 2,500 रॉकेट प्रोजेक्टर हैं और भारत के पास सिर्फ़ 266।