भारत ने अमेरिका से हथियारों और विमानों की खरीद की योजना को रोक दिया है। यह रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है। तो क्या यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के ख़िलाफ़ लगाए गए भारी टैरिफ़ के जवाब का संकेत है? क्या यह ट्रंप के टैरिफ़ के खिलाफ दबाव की रणनीति है या दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ते तनाव का संकेत?
भारत ने US हथियार खरीद योजना रोकी- रॉयटर्स; क्या यह ट्रंप के टैरिफ़ का जवाब है?
- देश
- |
- 8 Aug, 2025
Trump Tariff Controversy: रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अमेरिका से हथियार और विमान खरीदने की योजना रोक दी है। क्या यह ट्रंप के टैरिफ़ का जवाब है?

इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर रॉयटर्स ने क्या रिपोर्ट दी है। इसने कहा है कि तीन भारतीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि भारत ने अमेरिका से हथियारों और विमानों की खरीद की योजना को रोक दिया है। भारत और अमेरिका के बीच दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुँचे द्विपक्षीय संबंधों का पहला ठोस संकेत है। इस निर्णय के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित वाशिंगटन यात्रा को भी रद्द कर दिया गया है। इस यात्रा के दौरान कई रक्षा सौदों की घोषणा होनी थी। इस कदम के बाद अब भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर सवाल उठने लगे हैं।