देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 61 हज़ार 736 मामले आए हैं। एक दिन पहले रविवार को क़रीब 1 लाख 68 हज़ार मामले आए थे। इस लिहाल से ये पिछले दिन के मुक़ाबले 4 फ़ीसदी कम केस आए हैं। हालाँकि, यह आम तौर पर देखा गया है कि सोमवार को संक्रमण के मामले कम आते रहे हैं और बाद में मामले फिर से बढ़ने लग जाते हैं। अब जब मंगलवार और इसके बाद के आँकड़े आएँगे तब पता चलेगा कि संक्रमण के मामले वास्तव में कम होने लगे हैं या नहीं। आमतौर पर क़रीब 1 हफ़्ते में यह साफ़ होता है कि संक्रमण कम हो रहा है या नहीं।
कोरोना: एक दिन में 1.61 लाख केस आए, 4% कम हुए मामले
- देश
- |
- 13 Apr, 2021
देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण 1 लाख 61 हज़ार 736 मामले आए हैं। एक दिन पहले रविवार को क़रीब 1 लाख 68 हज़ार मामले आए थे। इस लिहाल से यह पिछले दिन के मुक़ाबले 4 फ़ीसदी कम केस आए हैं।

पिछले हफ़्ते भी ऐसे ही आँकड़े आए थे। तब लगातार केस बढ़ रहे थे और रविवार को 1 लाख 3 हज़ार केस आए थे। इसके बाद सोमवार को क़रीब 97 हज़ार पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए। लेकिन मंगलवार को फिर से रिकॉर्ड तेज़ी से बढ़े और एक दिन में 1 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे।